Monday, January 28, 2019

Realme C1-2019 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 7,499 रुपये

Realme ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर एंट्री लेवल स्मार्टफोन Realme C1 के दो नए वेरिएंट्स को लॉन्च कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की गई. इन नए वेरिएंट्स को ज्यादा रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है. ग्राहकों के लिए ये वेरिएंट्स फ्लिपकार्ट और रियमली की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. याद के तौर पर बता दें Realme C1 को पिछले साल 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ उतारा गया था. अब कंपनी ने Realme C1 (2019) को 2GB + 32GB और 3GB + 32GB वाले दो नए वेरिएंट में उतारा है.

कीमत की बात करें तो 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत भारत में 7,499 रुपये और 3GB + 32GB मॉडल की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत वही जिस कीमत में कंपनी फिलहाल 2GB + 16GB को बेचती आ रही है. पिछले साल 2GB + 16GB वेरिएंट को कुछ समय के लिए 6,999 रुपये में उतारा गया था. बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 7,999 रुपये कर दी गई है. बाद में इसे 7,499 रुपये में भारत में सेल किया जा रहा था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी इस 2GB रैम वेरिएंट की कीमत घटाएगी या इसे बंद कर देगी.

इन दोनों वेरिएंट्स की पहली सेल भारत में 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि नए Realme C1 वेरिएंट्स जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

Realme C1 के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C1 को जब पिछले साल लॉन्च किया गया था. तब अपने दमदार स्पेसिफिकेशन्स की वजह से इस स्मार्टफोन ने बजट सेगमेंट में एक अलग पहचान बना ली थी. इस स्मार्टफोन में iPhone X की तरह नॉच डिजाइन के साथ 6.2-इंच डिस्प्ले मिलता है. इसमें 2GB और 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है.

इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें दमदार 4,230mAh की बैटरी मिलती है जो कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में करीब करीब दो दिन तक चलती है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.1 के साथ आता है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. यहां 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं. वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.

महिंद्रा अपनी नई XUV300 को जल्द भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी लोगों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोमो वीडियोज डाल रही है. अब कंपनी ने एक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इस अपकमिंग SUV के सेफ्टी फीचर्स को विस्तार से बताया गया है. गौरतलब है कि Mahindra की Marazzo MPV को हाल में NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी. ऐसे में महिंद्रा की ओर से जल्द लॉन्च होने वाली इस SUV के लिए भी लोगों को बेहतर सेफ्टी फीचर्स की उम्मीद है.

उम्मीद है कि नई XUV300 अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी और कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में कुछ फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए हैं. इस अपकमिंग SUV में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-एयरबैग्स दिए गए हैं, ऐसे में ये कार Maruti Suzuki Vitara Brezza से मुकाबला करेगी. साथ ही यहां सारे कॉर्नर्स में डिस्क ब्रेक्स और रियर पार्किंग सेंसर के साथ फर्स्ट-इन-सेगमेंट फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा.

इस SUV में दिए जा रहे दूसरे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और सारे वेरिएंट्स में स्टैडर्ड तौर पर थ्री-पॉइंटेड सीट-बेल्ट ग्राहकों को मिलेंगे.

नई Mahindra XUV300, SsangYong Tivoli पर बेस्ड है और कंपनी का दावा है कि SUV के इंडियन वर्जन में प्रीमिमय और हाई टेक फीचर्स मिलेंगे. शुरुआत में ये कार डीजल इंजन के साथ आएगी बाद में इसे पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि ये तय है कि कंपनी लॉन्च के वक्त इसे AMT गियरबॉक्स के साथ नहीं उतारेगी.

No comments:

Post a Comment